CBSE Class 8 Hindi Grammar संज्ञा

Created with Sketch.

CBSE Class 8 Hindi Grammar संज्ञा

किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान अथवा भाव का बोध कराने वाले शब्दों को संज्ञा कहते हैं; जैसे
प्राणियों के नाम – नेहा, आयुष, ओजस्व, अंशु, गाय, भैंस, कुत्ता, शेर आदि।

स्थानों के नाम – दिल्ली, बनारस, इलाहाबाद, पटना, अमेरिका, चीन, जापान, जयपुर, मथुरा आदि।
वस्तुओं के नाम – टीवी, कुरसी, पुस्तक, मोबाइल, फ्रीज़ आदि।
भावों के नाम – सुंदरता, बुढ़ापा, मिठास, बदबू, बुढ़ापा आदि।

संज्ञा के भेद

संज्ञा के निम्नलिखित तीन भेद होते हैं
1. व्यक्तिवाचक संज्ञा
2. जातिवाचक संज्ञा
3. भाववाचक संज्ञा

1. व्यक्तिवाचक संज्ञा – जो संज्ञा शब्द किसी विशेष व्यक्ति, वस्तु स्थान या प्राणी का बोध कराते हैं, वे व्यक्तिवाचक संज्ञा कहलाते हैं।
जैसे- रजनीश, लखनऊ, गंगा, हिमालय, कामायनी पूर्व, दिशा, दीपावली आदि।

2. जातिवाचक संज्ञा – जो संज्ञा शब्द अपनी संपूर्ण जाति का बोध कराते हैं, उन्हें जातिवाचक संज्ञा कहते हैं।
जैसे – किसान, मजदूर, लेखक, मोर, गाय, हाथी, नदी, पर्व, पुस्तक, शहर, सैनिक, विद्यालय, देश, सड़क, बगीचा। ये सभी शब्द किसी विशेष व्यक्ति, वस्तु, प्राणी या स्थान की ओर संकेत नहीं करते अपितु वे अपनी संपूर्ण जाति के लिए प्रयोग किए जाते हैं। ये सब जातिवाचक संज्ञा है।

3. भाववाचक संज्ञा – जो संज्ञा शब्द किसी वस्तु या व्यक्ति के गुण, दोष, भाव, दशा व्यापार या मन के भाव का बोध कराए, उसे भाववाचक संज्ञा कहते हैं।

जैसे – मानवता, मित्रता, प्यास, दया, अहिंसा, बुढ़ापा, मिठास, गरमी, सरदी, सुख-दुख, यौवन, बचपन आदि भाव है। इनका कोई मूर्त रूप या आकार नहीं होता, इन्हें केवल अनुभव किया जा सकता है। ये सभी भाववाचक संज्ञाएँ हैं।

अंग्रेजी व्याकरण से प्रभावित होकर कुछ विद्वान संज्ञा के और दो भेद करते हैं।

इस प्रकार संज्ञा के कुल पाँच भेद हो जाते हैं। परंतु कुछ विद्वान उपर्युक्त भेदों को जातिवाचक संज्ञा के ही भेद मानते हैं। आइए क्रम से इन दोनों को भी समझें ।

4. समुदायवाचक – जो संज्ञा शब्द किसी समूह, झुंड या समुदाय का बोध कराते है, उन्हें समुदायवाचक संज्ञा कहते हैं; जैसे- भीड़; सेना, सभा, गुलदस्ता, कक्षा गोष्ठी, मंडल, जत्था, संघ आदि।

5. द्रव्यवाचक संज्ञा – जिन संज्ञा शब्दों से किसी, द्रव्य, पदार्थ अथवा धातु का बोध हो, उन्हें द्रव्यवाचक संज्ञा कहते हैं; जैसे ताँबा, पीतल, चाँदी, कोयला, घी, दूध, तेल, चावल, दाल, आटा आदि। हिंदी व्याकरण में समुदायवाचक तथा द्रष्यवाचक संज्ञा को जातिवाचक संज्ञा ही माना जाता है।

भाववाचक संज्ञा की रचना

भाववाचक संज्ञा शब्द जातिवाचक संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया तथा अव्यय से बनाए जाते हैं; जैसे
1. जातिवाचक संज्ञा शब्दों से
2. सर्वनाम शब्दों से
3. क्रिया शब्दों से
4. विशेषण शब्दों से

जातिवाचक संज्ञा से भाववाचक संज्ञा बनाना

1. जातिवाचक संज्ञा द्वारा

जातिवाचक भाववाचक
माता
दानव
मानव
राष्ट्र
विद्वान
शत्रु
गुरु
नारी
व्यक्ति
पुरुष
युवा
सज्जन
मजदूर
लड़का
मातृत्व
दानवता
मानवता
राष्ट्रीयता
विद्वता
शत्रुता
गुरुता
नारीत्व
व्यक्तित्व
पौरुष
यौवन
सज्जनता
मज़दूरी
लड़कपन

2. ‘सर्वनाम शब्दों से भाववाचक संज्ञा बनाना

सर्वनाम भाववाचक
सर्व
अपरना
निज
स्व
मम
पराया
सर्वस्व
अपनापन
निजत्व
स्वत्व
ममत्व
परायापन

3. क्रिया शब्दों से भाववाचक संज्ञा शब्द बनाना

क्रिया भाववाचक
पढ़ना
पूजना
पहनना
दौड़ना
बुनना
भूलना
काटना
कमाना
सींचना
सजाना
जीतना
थकना
थकना
माँगना
लूटना
सूझना
चुनाव
माँगना
पढ़ाई
पूजा
पहनावा
दौड़
बुनाई
भूल
कटाई
कमाई
सिंचाई
सजावट
जीत
थकवाट
थकावट
माँग
लूट
सूझ
चुनना
माँग

4. विशेषण शब्दों से भाववाचक संज्ञा बनाना

विशेषण भाववाचक
होशियार
मुक्त
चतुर
उदार
बूढ़ा
चतुर
खामोश
हिंसक
गरम
कटु
स्वस्थ
अच्छा
सभ्य
उदास
प्यासा
गंदा
निर्धन
अमीर
होशियारी
मुक्ति
चतुराई
उदारता
बुढ़ापा
चतुराई
खामोशी
हिंसा
गरमी
कटुता
स्वास्थ्य
अच्छाई
सभ्यता
उदासी
प्यास
गंदगी
निर्धनता
अमीरी

5. अव्यय से
CBSE Class 8 Hindi Grammar 2

बहुविकल्पी प्रश्न

सही विकल्प चुनिए-
1. व्याकरण में ‘नाम’ शब्द कहलाते हैं?
(i) सर्वनाम
(ii) संज्ञा
(iii) कर्म
(iv) क्रिया

2. हिंदी व्याकरण के अनुसार संज्ञा के कितने भेद होते हैं?
(i) दो
(ii) तीन
(iii) चार
(iv) पाँच

3. जो शब्द किसी विशेष व्यक्ति, वस्तु- स्थान या प्राणी का बोध कराए, वह कौन सी संज्ञा है?
(i) व्यक्तिवाचक
(ii) जातिवाचक
(iii) भाववाचक
(iv) इनमें से कोई नहीं

4. जो शब्द अपनी संपूर्ण जाति का बोध कराए, वह कौन-सी संज्ञा है?
(i) व्यक्तिवाचक
(ii) जातिवाचक
(iii) भाववाचक
(iv) समूहवाचक

5. भाववाचक संज्ञाएँ कितने प्रकार के शब्दों से बनती हैं
(i) पाँच
(ii) छह
(iii) चार
(iv) तीन

6. जिन संज्ञाओं को केवल महसूस किया जाता है, वे कहलाती हैं?
(i) जातिवाचक
(ii) द्रव्यवाचक
(iii) भाववाचक
(iv) व्यक्तिवाचक

7. ‘चावल’ शब्द है
(i) भाववाचक
(ii) द्रव्यवाचक
(iii) व्यक्तिवाचक
(iv) जातिवाचक

8. इन शब्दों में जातिवाचक संज्ञा है
(i) प्रेम
(ii) अध्यापक
(iii) अपनापन
(iv) बुढ़ापा

9. निम्न शब्दों में से भाववाचक संज्ञा है
(i), लिखावट
(ii) हिमालय
(iii) नदी
(iv) शहर

10. ‘आयुष आजकल मन लगाकर पढ़ता है’ में संज्ञा शब्द कौन-सा है?
(i) आजकल
(ii) ध्यानपूर्वक
(iii) आयुष
(iv) पढ़ता है।

उत्तर-
1. (ii)
2. (ii)
3. (i)
4. (ii)
5. (iii)
6. (iii)
7. (ii)
8. (ii)
9. (i)
10. (iii)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
This is a free online math calculator together with a variety of other free math calculatorsMaths calculators
+